Live Khabar 24x7

Crime News : कार से कर रहे थे चांदी की स्मगलिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 लाख के जेवर बरामद

August 9, 2023 | by livekhabar24x7.com

महासमुंद। Crime News : छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों अपराधों खूब पर नकेल कस रही हैं। आए दिन पुलिस अपनी सजगता से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं। इसी बीच महासमुंद पुलिस के हाथों बड़ी सफलता मिली है। जिले के सिंघोड़ा पुलिस और सायबर सेल की टीम ने ओडिशा सीमा रेहटीखोल के पास एक कार से लगभग 35 लाख से अधिक की चांदी व लगभग 2 लाख रुपए नगद जब्त किया।

पुलिस से मिली जानकारी सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी बरगढ़ (ओडिशा) की ओर से एक सफेद रंग की रेनॉल्ट क्वीड कार क्रमांक सीजी 04 एवं एच 9310 तेज गति से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम महेश साहू पिता उमेश कुमार साहू उम्र 26 वर्ष निवासी लाखेनगर थाना पुरानी बस्ती एवं वाहन चालक विष्णुप्रसाद ठाकुर 30 वर्ष निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा बताए।

Crime News, Livekhbar27x7

पुलिस की पूछताछ में वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई, तो पीछे डिक्की में अलग-अलग बैगों में भारी मात्रा में चांदी के आभूषण, चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम मिला। चांदी के आभूषण (पायल, अंगूटी, ब्रेसलेट आदि आभूषण) एवं चांदी की सिल्ली कुल वजन 71.811 किलो ग्राम एवं 18,3450 रुपए नगदी रकम मिली। चांदी के संबंध में पुलिस की टीम को वे कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाये। जिससे पुलिस ने सभी को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

RELATED POSTS

View all

view all