Live Khabar 24x7

CRIME NEWS : बेटे ने मारे थप्पड़, गुस्साए पिता ने चाकू मारकर की हत्या

September 15, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

फरसगांव। CRIME NEWS : एक पिता अपने बेटे की खून का प्यासा हो गया। ग़ुस्सा इतना की पिता ने चाकू से बेटे की हत्या कर दी। दरअसल, कोंडागांव जिले में फरसगांव में दलसिंह ने अपने पिता लछमाराम को थप्पड़ मारा। जिसके बाद आरोपी लछमाराम नाग ने अपने एकलौते बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर की शाम को लछमाराम नाग ने अपने इकलौते बेटे को खेत में काम करने जाने के लिए कहा। नहीं जाने पर उसे डांट फटकार करने लगा। अगर खेत में काम में नहीं जाएगा तो निंदाई के लिए 3 क्विंटल धान को बेचना पड़ेगा। कहकर गाली गलौज की। बहस इतनी बढ़ी की बेटे दल सिंह ने अपने पिता लछमा राम पर हाथ उठा दिया। जिसके पश्चात गुसाए पिता ने पास में पड़े धारदार चाकू से बेटे के पेट पर वार कर दिया। जिससे बेटा अचेत होकर आंगन में गिर पड़ा। जहां अत्याधिक खून बह जाने की वजह से बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

RELATED POSTS

View all

view all