राजनांदगांव। Crime News : राजनांदगांव जिले से पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों के बीच चाकूबाजी होने की घटना सामने आई है। घटना में एक की मौत हो गई है। मामला डोगरगढ़ के रेलवे चौंक का बताया जा रहा है। गुरुवार सुबह 8 बजे बोनो के बीच चौंक में विवाद खड़ा हुआ। जिसके बाद एक युवक ने कॉल कर के बाहर से अपने दोस्तों को बुला लिया।
मिली जानकारी अनुसार, आरोपी ने युवक को चाक़ू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है। हमले के बाद घायल युवक को बिना देरी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामलें में आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य युवकों की भी तलाश कर रही हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में पुलिस जुटी हुई हैं।