Live Khabar 24x7

Crime News : जाली नोटों को पोस्ट ऑफिस में खपाने पहुंचा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1,02000 रुपये नगद बरामद

May 15, 2024 | by Nitesh Sharma

Crime News

 

Crime News

अंबिकापुर : Crime News : सरगुजा पुलिस को ऑपरेशन विश्वास के तहत नकली नोट खपाने वाले के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500-500 के कुल 58 नग जाली नोट किया है। पुलिस ने मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी मुताबिक, आरोपी कपिल गिरी ने अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए डाकघर आया था। वह जमा पर्ची भर के नगद 01 लाख रुपये खाता मे जमा करने कैशियर कों दिया था। नगद रकम कों कैशियर द्वारा गिनने पर नगद रकम मे से 500-500 रुपये के कुल 58 नग नोट नकली होना पाया गया गया। जिसके बाद तत्काल मनोज कुमार पाण्डेय नायब पोस्ट मास्टर प्रधान डाक घर को दी।

नायब पोस्ट मास्टर ने नोट कों देखने पर जाली नोट होना प्रतीत हुआ और काउंटिंग मशीन द्वारा भी 58 नग जाली नोट कों अलग कर दिया गया। आरोपी ने जानबूझकर जालसाजी करते हुए उक्त 58 नग जाली नोट कों असली नोट के साथ मिलाकर खपाने का प्रयास किया। जिसके रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया।

Read More : Raipur Crime : तीन चोर पहुंचे थे बरात, मौका देखकर बग्घी से नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर हुए फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी से कड़ाई से पूछताछ पर बताया गया कि कुछ दिन पहले आरोपी ने एक पुराना हनुमान छाप सिक्का कों झारखण्ड के एक व्यक्ति कों बेचने पर 500-500 के कुल 58 नग जाली नोट होना बताया। आरोपी कुछ दिनों तक उन जाली नोट कों घर मे रख लिया। जिसके बाद वह असली रुपये के साथ 58 नग जाली नोट कों मिलाकर पोस्ट अम्बिकापुर के ऑफिस मे 1 लाख रुपये जमा करने की पर्ची भरकर अपने खाता मे जमा कर खपाने का प्रयास किया जाना स्वीकारा।

पुलिस टीम ने कब्जे से 500-500 के कुल 58 नग जाली नोट और घटना मे प्रयुक्त दोपहिया वाहन, 102000 रुपये नगद, 01 नग मोबाइल, 01 नग पासबुक, 01 नग जमा पर्चीजब्त किया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा। पुलिस टीम ने कब्जे से 500-500 के कुल 58 नग जाली नोट और घटना मे प्रयुक्त दोपहिया वाहन, 102000 रुपये नगद, 01 नग मोबाइल, 01 नग पासबुक, 01 नग जमा पर्चीजब्त किया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।

RELATED POSTS

View all

view all