Live Khabar 24x7

Crime : शराब की अवैध बिक्री करते पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

October 29, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Crime : उरला पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करते 2 अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पहला मामला उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली ग्रेविट कंपनी रोड के समीप का हैं। आरोपी को पुलिस ने रंगे हाथ अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरों के सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं।

Read More : CG Crime : ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 3 नग सोने के हार किया जब्त

बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बोरी में शराब के साथ शख्स बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्धों की तलाशी लेने पर शराब पाया गया। शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसकेे द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 23 पौवा सीजी फाईन प्रीमियम व्हीस्की एवं 17 पौवा सुपर जिप्सी फाईन व्हीस्की जब्त किया गया।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने उरला थाना क्षेत्र के राव मंदिर बीरगांव में एक व्यक्ति शराब की बिक्री करते गिरफ्तार किया है। मुखबिरों द्वारा मिली सूचना के आधार पर ही आरोपी पर करवाई की गई हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 पौवा देशी मसाला शराब कुल 2.160 लीटर जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
1. शान्तनु ढीमर पिता प्रेमलाल ढीमर
2.रवि पटेल पिता कन्हैया लाल पटेल

RELATED POSTS

View all

view all