जम्मू। Crime : रामबन पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। नशीली पदार्थ की तस्करी करते हुए 2 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों के पास से बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ जब्त किये गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि रामबन पुलिस ने रेलवे चौक बनिहाल में एक वाहन को रोका और लगभग 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय काले बाजार में अनुमानित कीमत 300 करोड़ रुपये थी और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत पीएस बनिहाल में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।