Crime : गरीबी ने तबला वादक को बनाया चेन स्नैचर, पता पूछने के बहाने देता था वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

 

रायपुर। Crime : रायपुर में सिलसिलेवार चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तबदला वादक है, जिसने गरीबी से तंग आकर वारदात दिया। दरअसल आरोपी ने राजेंद्र नगर के अलग-अलग जगहों पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। पहले आरोपी पता पूछने के बहाने महिलों के पास जाता। और फिर चेन लूटकर बाइक से फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है।

जानकारी मुताबिक, आरोपी रायपुर आकाशवाणी केंद्र में तबला वादन का काम करता है। जो पिछले कई महीने से आर्थिक रूप से परेशान होने के साथ ही कर्ज में डूबने लगा। जिसके बाद इससे उभरने के लिए लूट को अंतिम जरिया मान लिया। आरोपी इलाके के अलग-अलग स्थानों में महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गले से चेन खींचकर बाइक से फरार हो जाता था। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

साथ ही आरोपित के फरार होने के रास्तों में जाकर पूछताछ की गई। वहीं मुखबिर से पता चला कि कुमार पंडित (55) बैरनबाजार मकान नंबर-202 रजब अपार्टमेंट फरिश्ता हास्पिटल के पास रहता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपित ने सिलसिलेवार तीन महिलाओं के गले से सोने का चेन खींचना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 ग्राम वजनी तीन चेन के साथ घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त किया है।


Spread the love