Live Khabar 24x7

Crime : दरींदे ने अपने तीन बच्चों और पत्नी को को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, फिर जेल जानें के डर से….

July 5, 2023 | by livekhabar24x7.com

जौनपुर। Crime : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव में बुधवार की सुबह एक टेंट व्यवसायी ने अपने तीन बच्चों व पत्नी को मारकर खुद फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना में पांचों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पत्नी से मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के मुताबिक नागेश विश्वकर्मा का बुधवार सुबह पत्नी राधिका (35 वर्ष) से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई।

Read More 

Crime : भाजयुमो अध्यक्ष और उनके साथी पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती, तीन आरोपी गिरफ्तार…

 

इसके बाद नागेश ने लोहे रॉड से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे अपने तीन बच्चों बड़ी बेटी निकिता, बेटा आदर्श और तीन वर्षीय बेटी आयुषी की गला दबाकर हत्या कर दी। सभी को मारने के बाद नागेश ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।

बुधवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। घर के एक कमरे में चारपाई पर दो बेटियों निकिता और आयुषी और पुत्र आदर्श के शव पड़े थे। थोड़ी दूरी पर पत्नी राधिका का भी शव पड़ा था। नागेश फंदे से लटक रहा था।

RELATED POSTS

View all

view all