रायपुर। Crime : रायपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जहां एक गिरोह ने शहर के करीब एक दर्जन सुने मकानों को निशाना बनाया है। पुलिस ने घरों में टला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने थाना खमतराई और डीडी नगर क्षेत्र अंतर्गत सहित जिला बिलासपुर के सरकंडा स्थित 9 अलग-अलग सुने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बिलासपुर के सरकंडा से गाड़ी चोरी की थी जिसमें घूम-घूम कर वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीनों आरोपियों के नाम किशन जांगड़े, गौरव बंदे और बबलू जांगड़े हैं।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम ,दो नाग मोबाइल फोन, घरेलू उपयोग के समान ,एक्टिवा वाहन और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद किया है। घटना में सम्मिलित 2 और आरोपी है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है।