Crime : डागा भवन में हुई लाखों रूपए की चोरी का हुआ खुलासा, प्रेमी जोड़े ने की थी जेवर पार, पुलिस ने 3 लोगों की किया गिरफ्तार…

Spread the love

रायपुर। Crime : राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के डागा भवन से लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी रकम जब्त किया है।

बता दें कि पीड़िता प्रांजल डागा ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जगन्नाथ मंदिर के सामने डागा भवन गुढियारी रायपुर में परिवार सहित रहता है तथा उसका स्वयं का वायम आटो के नाम से ई-रिक्शा डीलरशीप का दुकान है।

Read More : Crime : झाड़ियों में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या? जांच के बाद खुलेगा राज…

 

बताया जाता है कि वह 15 मई को सपरिवार घर में सोया था सुबह जब उठे तो उसकी पत्नि उसे बतायी कि कमरे में रखें आलमारी का ताला टूटा हुआ है एवं लॉकर में रखें सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम नहीं है। जिस पर प्रांजल कमरे में जाकर देखा तो आलमारी का बाहर हेण्डल खुला था। आलमारी का लाकर टूटा हुआ था उसमें रखा सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को एक अपचारी बालक मिला, जो पूर्व मंे भी चोरी के कई मामलों में बाल संप्रेक्षण गृह माना में रह चुका है।

जिससे पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ किया, तो उसने बताया कि वह अपने दीदी निधि मानिकपुरी व उसके प्रेमी गौतम बघेल की सहमति से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दिनांक घटना को अपचारी बालक प्रार्थी के मकान में प्रवेश कर कमरे में रखें आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी किया तथा चोरी की मशरूका को अपनी दीदी निधि मानिकपुरी को दे दिया एवं निधि मानिकपुरी ने चोरी की मशरूका को अपने प्रेमी गौतम बघेल को दे दिया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा निधि मानिकपुरी 19 वर्ष एवं गौतम बघेल 24 वर्ष की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया। तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास 25 लाख का जेवर व नकदी रकम जब्त किया है।


Spread the love