Live Khabar 24x7

Crime : मामूली विवाद पर कर दी युवक की हत्या, 2 नाबालिक सहित 9 आरोपी हुए गिरफ्तार

January 5, 2024 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Crime : मंदिर हसौद स्थित विदेशी मदिरा दुकान सीबीडी. बिल्डिंग नयारायपुर के पास घायल युवक की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में 7 आरोपी 2 नाबालिग सहित कुल 09 गिरफ्तार किया गया है ।

Read More : Crime : अस्पताल जा रहे पति-पत्नी से सगे भाइयों ने की लूटा, 5 लाख के जेवरात समेत आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

18 दिसंबर को गौकरण यादव का कुछ लोगो के साथ हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट एवं झगड़ा हुआ था । घायल गौकरण यादव को उसके साथियों ने मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां 19 दिसंबर को उपचार के दौरान गौकरण यादव की मृत्यु हो गई। जिस पर थाना मंदिर हसौद में मर्ग दर्ज कर जांच की। शव के पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने मारपीट के कारण गंभीर चोट से मृत्यु बताया। इसी दौरान पुलिस ने जांच कर घटना में सलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए सुनील पाल, हरीश यादव, साहेब दास मानिकपुरी, जय प्रकाश पाल, दीपक दास मानिकपुरी, आदित्य राज कंडरा, हरीश धीवर, 2 नाबालिग को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने घटना स्वीकारी। सभी को गिरफ्तार कर उनसे घटना में इस्तेमाल डंडा, जूता एवं चप्पल जप्त किया।

गिरफ्तार-

01. सुनील पाल पिता भुनेश्वर पाल उम्र 20 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

02. पुनीत यादव उर्फ हरीश यादव पिता ननकु यादव उम्र 19 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

03. साहेब दास मानिकपुरी पिता नरेश दास मानिकपुरी उम्र 18 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

04. जय प्रकाश पाल पिता महेन्द्र पाल उम्र 19 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

05. दीपक मानिकपुरी पिता सुरेश मानिकपुरी उम्र 21 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

06. आदित्य कंडरा पिता विनोद कंडरा उम्र 19 साल निवासी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

07. हरिश धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 20 साल निवासी कुहेरा थाना राखी जिला रायपुर।

08. 2 नाबालिक।

RELATED POSTS

View all

view all