CSK Player Retirement : फाइनल में तूफानी पारी खेलने वाले CSK खिलाड़ी ने लिया संन्यास, जाते-जाते बोले – यह एक कहानी का अंत
May 30, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। CSK Player Retirement : आईपीएल 16 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार चैंपियन बन गई है। अबतक मुंबई इंडियंस के पास ही 5 बार ट्रॉफी जितने का इतिहास था, मगर अब CSK भी 5 बार आईपीएल चैंपियन बन गई है। मैच ख़तम होने पर विनिंग लगाने वाले रविंद्र जडेजा ने ये जीत फैंस को समर्पित की।
मैच ख़तम हुआ, CSK ने ट्रॉफी उठाई मगर एक चीज और हुई। वो है एक खिलाड़ी का रिटायरमेंट। सभी यह कयास लगा रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार आईपीएल से संन्यास ले सकते है। लेकिन इस बीच एक खिलाडी ने आईपीएल को अलविदा कह दिया। CSK के लिए मिडल ऑडर बैटिंग करने वाले अम्बाती रायडू ने कल फाइनल के साथ अपने संन्यास की भी घोषणा कर दी।
पारी को बनाया यादगार
दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के उन्होंने जड़े और कुल 19 रन बटोरे। रायुडू का स्ट्राइक रेट 237.50 का था। इन दो छक्कों ने गुजरात को एक झटका दिया। इसी तरह की उम्मीद सीएसके कैंप ने उनसे की होगी और अपने आखिरी आईपीएल मैच में अंबाती रायुडू ने ये कर दिखाया।
जीत के बाद इमोशनल
फाइनल मैच जीतने के बाद अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने कहा, ‘यह एक कहानी का अंत है। मैं और अधिक नहीं मांग सकता था। मैं भाग्यशाली हूं कि वास्तव में महान टीम की ओर से खेला हूं। मैं अब जीवन भर मुस्कुरा सकता हूं. पिछले 30 सालों में मैंने जितनी भी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि मैं इसका इस तरह से अंत कर पाया हूं। मैं वास्तव में अपने परिवार, मेरे पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके बिना यह संभव नहीं होता।’
संन्यास का ऐलान
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने 28 मई को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘सीएसके और गुजरात 2 बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी। उम्मीद है कि आज रात छठी. यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू -टर्न नहीं।’
RELATED POSTS
View all