गुजरात। CSK vs GT Final : कल बारिश ने IPL 2023 के फाइनल का खेल बिगाड़ दिया। और मैच में टॉस भी नहीं हो सका। जिसके कारण फाइनल को रिजर्व डे यानी आज आयोजित करने का फैसला लिया गया हैं। फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होंगी । कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात अगर फाइनल मुकाबला जीत जाती है तो वह एक खास रिकॉर्ड बना देगी। गुजरात आईपीएल के इतिहास की तीसरी ऐसी टीम बन जाएगी जिसने लगातार दो खिताब अपने नाम किए हैं।
गुजरात से पहले चेन्नई ने 2010 और 2011 में लगातार खिताब जीते थे, जबकि मुंबई ने 2019 और 2020 में लगातार खिताबी ट्रॉफी जीती थी। वहीं, धोनी की टीम पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। लेकिन आज भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
Read More : GT Vs CSK IPL Final 2023 : IPL को आज मिलेगा नया चैंपियन, देखें CSK और GT की पॉसिबल प्लेइंग 11
अगर आज भी नहीं हुआ मैच तो यह टीम बनेगी विजेता
अगर पहली पारी में टीम अपने कोटे के पूरे ओवर खेलती है तो मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम के तहत आने के लिए दूसरी टीम को भी पांच ओवर खेलने होंगे। दूसरी टीम के पांच ओवर खेलने के बाद अगर बारिश से मैच धुलता है तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके हिसाब से विजेता का फैसला होगा। अगर किसी वजह से दोनों या कोई एक भी टीम पांच ओवर नहीं खेल पाती है और बारिश कट ऑफ टाइम को पार कर जाने के बाद रुकती है तो फिर कुछ नियमों का इस्तेमाल किया जाएगा।
दोनों टीमें सुपर ओवर खेलेंगी और सुपर ओवर में यह निर्धारित किया जाएगा कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। आज भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो ऐसे में लीग राउंड के दौरान अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम विजेता माना जाएगा। लीग राउंड की समाप्ती पर गुजरात 20 अंकों के साथ शीर्ष पर था, जबकि चेन्नई 17 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही थी। अगर बारिश की वजह से बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो गुजरात टाइटंस की टीम चैंपियन बनेगी।