लखनऊ। CSK vs LSG : आज आईपीएल में डबल रोमांच देखने को मिलने वाला हैं। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने सामने होगी। वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद हैं। पहले मैच की बात करे तो लखनऊ की टीम काफी दबाव में नजर आ रही हैं। कोहली से हुए विवाद के बाद पहली बार टीम आज मैच खेलेगी। वहीं प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई और पंजाब को अपने बचे सभी मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
Read More : CSK vs RR : आज राजस्थान से भिड़ेगी सुपर किंग्स, पिछले 5 मैचों में धोनी पर भारी संजू की कप्तानी, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
CSK को मिल रहा RCB के फैंस का फूल सपोर्ट
आज पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने सामने होंगे। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। चेन्नई को RCB के फैंस का पूरा समर्थन देखने को मिलने वाला हैं। सोशल मीडिया पर आसीबी के फैंस माही के गुहार लगा रहे है कि लखनऊ को हराकर कोहली के साथ हुए अपमान का बदला ले। दोनों टीमें पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।
CSK vs LSG संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल(कप्तान), काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षणा।