CSK vs LSG Toss Update : धोनी बने टॉस के बॉस, लखनऊ को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता, जानें प्लेइंग-11

Spread the love

लखनऊ। आईपीएल 2023 के 45 वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। काफी समय के बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हुई हैं। उन्हें आकाश सिंह की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया हैं। वहीं, लखनऊ की टीम में भी दो बदवाल हुए हैं। राहुल की जगह मनन वोहरा खेल रहे हैं। आज लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या करा रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीषा पथिराना, महेश तीक्ष्णा।

सबस्टीट्यूटः अंबाती रायुडु, सुभ्रांसु सेनापति, मिचेल सैंटनर, शेख रसीद, आकाश सिंह।

लखनऊ सुपर जाएंट्सः काइल मेयर्स, मनन वोहरा, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

सबस्टीट्यूटः यश ठाकुर, डेनियल सम्स, प्रेरक मांकड़, दीपक हुड्डा, क्विंटन डिकॉक।


Spread the love