CSK vs MI : आईपीएल 2023 के 49 वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, मुंबई की टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। इस मैच में मुंबई के तिलक वर्मा और कुमार कार्तिकेय नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों की जगह ट्रिस्टन स्टब्स और राघव गोयल को मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, मथीषा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्ष्णा।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अर्शद खान।