CSK vs MI : मुंबई के बल्लेबाज नहीं दिखा सके कमाल, चेन्नई के सामने रखा मात्र 140 रनों का लक्ष्य

Spread the love

चेन्नई। CSK vs MI : आईपीएल 2023 के 49 वे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा है। निर्धारित 20 ओवर में मुंबई की टीम आठ विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 64 रन नेहल वधेरा ने बनाए। चेन्नई के लिए मथीषा पाथिराना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो विकेट मिले।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, मथीषा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश थीक्ष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अर्शद खान।


Spread the love