चेन्नई । CSK Vs RCB IPL 2024 : आज से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेजा जाएगा। यह मुकाबला शाम 8 बजे से शुरू होगा। वहीं 7: 30 बजे टॉस होगा।
इस मुकाबले में चेन्नई की टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। बता दे कि कल ही चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को दे दी गई है। वैसे तो जब जब चेनई और बेंगलुरु की टीम भिड़ती हैं तो हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती हैं। हालांकि मैच जीतने में चेन्नई काफी आगे हैं।
हेड टू हेड
आईपीएल में सीएसके और आरसीबी 31 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, इस दौरान एमएस धोनी की टीम ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी केवल 10 बार विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।
- भारत में कौन से टीवी चैनल सीएसके बनाम आरसीबी आईपीएल 2024 मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?
स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी पर उपलब्ध होगी।
- भारत में सीएसके बनाम आरसीबी आईपीएल 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
जियो सिनेमाज भारत में सीएसके बनाम आरसीबी आईपीएल मैच को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा।
संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।