CSK Vs RR : आज फिर माही के महारथी दिखेंगे मैदान पर, राजस्थान रॉयल्स से होगा सामना, जानें संभावित प्लेइंग-11 और हेड टू हेड आंकड़े

Spread the love

रायपुर। IPL-2023 के 17 वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स (CSK Vs RR) के बीच मुकाबला होगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की हैं। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद हैं।

Read More : DC Vs MI : सीजन की पहली जीत पाने के लिए आज मुंबई और दिल्ली के बीच होगी जंग, दोनों टीमों में बड़े बदलाव होना तय, जानें किस टीम का पलड़ा भारी…

हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अब तक 26 बार आमने सामने हुई है. जिसमें चेन्नई ने 15 जीत हासिल की है. वही राजस्थान ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की. दोनों ही टीम के ओपनर बैटर शानदार फॉर्म में है। ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वही रॉयल्स के जोस बटलर भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे और सिसंडा मगाला।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर और एम अश्विन।


Spread the love