नई दिल्ली। CUET PG 2024 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी का परिणाम 13 अप्रैल को घोषित कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एनटी ने विषयवार टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (पोस्ट ग्रेजुएट) का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च के बीच देश के 262 शहरों में सीबीटी मोड में हुआ था है। इसके अलावा देश के बाहर 9 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था।
सीयूईटीजी के लिए 4,62,603 छात्रों ने आवेदन किया था। इस बार पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए इस परीक्षा के आधार पर 39 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 39 राज्य विश्वविद्यालय, 15 सरकारी संस्थान और 97 प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों का दाखिला होगा।
ऐसे चेक करें स्कोर
- सबसे पहले सीयूईटी पीजी के ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- अब लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में View CUET PG Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कोड दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा, इसे अच्छे से चेक करें।
- स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें।