Live Khabar 24x7

CUET UG 2023 Exam : इस दिन से शुरू होगी छठवे चरण की परीक्षा, NTA ने जारी किया शेड्यूल

June 9, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। CUET UG 2023 Exam : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के अंतिम चरण के लिए परीक्षा का कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी घोषणा की हैं। बता दे कि अभी तक 4 चरण की परीक्षाएं हो चुकी हैं। वही अभी पांचवां चरण चल रहा है जो 11 जून 2023 को समाप्त होगा।

जारी NTA द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षाएं 12 से 17 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि वे सभी उम्मीदवार जिन्हें अभी तक एडमिट कार्ड, सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी नहीं की गई है या उनके द्वारा आवेदन में चुने गए किसी भी टेस्ट पेपर को अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, उन्हें छठवें चरण यानी 12, 13, 14 , 15, 16 और 17 जून 2023 की परीक्षा में निर्धारित किया जाएगा। यह CUET UG 2023 के लिए अंतिम चरण होगा।

CUET UG 2023 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जा रही है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों / संस्थानों / संगठनों / स्वायत्त कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

RELATED POSTS

View all

view all