रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की दो दिवसीय बैठक शामिल होंगे। CWC की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल 11 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। बैठक मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उनकी अध्यक्षता में CWC की बैठक होने जा रही है।
इस मीटिंग में तेलंगाना समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी और इसके लिए रणनीति भी बनाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल वहां प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। साथ ही CWC की बैठक में शामिल होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय ने दी है।