नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो चुका हैं। इसी के साथ ही आज से पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव ऐलान के ठीक बाद दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक भी हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। बैठक में चुनाव से जुड़े मुद्दे और बीजेपी को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई।
Read More : CWC Meeting : सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू, मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे अध्यक्षता, CM भूपेश बघेल भी मौजूद
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मीटिंग में जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई है और सभी ने इसका समर्थन किया है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में जातिगत जनगणना कराएंगे। ओबीसी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा देश में जिसकी आबादी करीब 50 फीसदी के आसपास है, सरकार में उसकी कोई भूमिका नहीं है।