रायपुर। Cyber Fraud : रायपुर के आईआईएम की एक छात्रा ठगी का शिकार हो गई है। सायबर ठग ने सोशल मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर पूरा जाल बिछाया था। छात्रा को पहले मैसेज भेजकर पार्ट टाइम जॉब के बहाने गुमराह किया। 500 रुपए से कमाई शुरू हुई लेकिन अंत में पीड़िता दो लाख रुपए के करीब की ठगी का शिकार हो गई। मामलें पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्ज FIR में पीड़िता समीक्षा सिंह ने बताया है कि वह नवा रायपुर के चेरिया स्थित IIM कॉलेज में MBA फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। उसने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को शाम साढ़े 8 बजे के करीब एक पार्ट टाइम जॉब का मैसेज व्हाट्सएप पर आया। उसने इस मैसेज में दिए गए निर्देश के अनुसार टेलीग्राम पर जाकर @मरीना361 आईडी पर बात की। ये फर्जी आईडी ऑनलाइन ठग की ही थी।
ठग ने समीक्षा से कहा कि वह डीजी फ्लिपकार्ट में जाकर प्रोडक्ट को एड टू कार्ट करे। हर एक प्रोडक्ट का उसे 50 रुपए मिलेगा। जिसके बाद पीड़िता ने ठीक वैसा ही किया। फिर ठग ने उसके खाते में 500 रुपये पहली कमाई के रूप में भेजे। जिसके बाद पीड़िता ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आ गई।
इसी बीच ठग ने पीड़िता को 10 हजार रुपए भेजने पर 13 हजार रुपए मिलने का लालच दिया। उसने ये रुपए भेज दिए। इसी तरह ठग ने अलग-अलग बहाने से पीड़िता से करीब 1 लाख 99 हजार रुपये वसूल लिए। उसे कुछ भी रिटर्न नहीं दिया। इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। तो उसने राखी थाने में जाकर FIR दर्ज कराई। इस मामले में फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।