नई दिल्ली। Cyclone Biparjoy : चक्रवातीय तूफ़ान बिपरजॉय इन दिनों रौद्र रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। जमीन से लेकर आसमान तक बिपरजॉय का कहर देखने को मिल रहा है। मुंबई और गुजरात में आज बिपरजॉय का बड़ा प्रभाव नजर आ रहा है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समीक्षा बैठक की है। जिसमें तैयारियों की उन्होंने समीक्षा की है।
बिपरजॉय रविवार को गंभीर चक्रवातीय तूफान में बदल गया था। तूफान पोरबंदर से फिलहाल 400 किलोमीटर दूर है। इसके 14-15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। इस दौरान 150 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
तूफान के रूट बदलने के बाद SDRF की टीम ने गुजरात के तटीय इलाकों से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मुंबई को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है। 16 जून को राजस्थान में आंधी-बारिश होने की आशंका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिपरजॉय तूफ़ान के बढ़ते खतरे को देखते हुए इमरजेंसी मीटिंग की है। जिसमें गृह मंत्रालय, NDRF और सेना के अधिकारी मौजूद हैं।
जिसके बाद कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह 13 जून को दिल्ली में राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
गुजरात में ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में चेतावनी की स्थिति में बदलाव करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है। पहले यहां येलो अलर्ट घोषित किया गया था। तीन दिन बाद यानी 15 जून की दोपहर तक मंडावी (गुजरात) और कराची (पकिस्तान) के बीच से बिपरजॉय के गुजरने की संभावना है।
वहीं गुजरात के कच्छ में निचले तटीय क्षेत्र से लोगों को अस्थाई शेलटर में शिफ्ट किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार (11 जून) को छह जहाजों ने बंदरगाह छोड़ दिया है और सोमवार को 11 और प्रस्थान करेंगे। बंदरगाह के अधिकारियों और जहाज मालिकों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
मुंबई में फ्लाइट्स में देरी
एयर इंडिया ने ट्वीट कर लिखा कि ‘खराब मौसम की वजह से और मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे नंबर 9/27 के बंद होने की वजह से हमारी कुछ फ्लाइट्स में देरी हुई है। हमारे मेहमानों को इससे हुई असुविधा के लिए हमे खेद है।’ इंडिगो एयरलाइंस ने भी उसकी फ्लाइट्स में देरी के लिए यात्रियों से माफी मांगी है। इसी तरह अकासा एयर ने भी फ्लाइट्स में देरी की बात कही है।