Live Khabar 24x7

Cyclone Michaung : चक्रवात ने मचाई तबाही, अब तक 8 लोगों की मौत, उड़ाने हुई रद्द, स्कूल-कॉलेज भी बंद

December 5, 2023 | by livekhabar24x7.com

चेन्नई। Cyclone Michaung : देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ कहर बरपा रही हैं। दरअसल दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया है। जिसे ‘मिचौंग’ नाम दिया गया है। जो धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रहा हैं। इसका सबसे ज्यादा असर तमिलनाडू में देखने को मिल रहा हैं। जहां बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही हैं। जिससे कई इलाके जलमग्न हो गई हैं।

चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ओमनदुरार सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के बाहर वालाजाह रोड, माउंट रोड, अन्ना सलाई, चेपॉक सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भारी बारिश के चलते चेन्नई के लोकप्रिय मरीना बीच पर पानी भर गया और जलभराव के कारण माउंट रोड से मरीना बीच तक की सड़कें अवरुद्ध हो गईं।

Read More : Cyclone Michaung : तूफान ‘मिचौंग’ का कहर जारी, भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल किए गए बंद

 

तमिलनाडु के इन जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित
तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात को देखते हुए चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 1881 के परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राज्य के चार जिलों चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों, बोर्डों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों सहित सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय राज्य में मौसम की खराब स्थिति के कारण बंद रहेंगे।

भारी बारिश के कारण चेन्नई में 8 लोगों की मौत
चक्रवात ‘मिचौंग’ के कारण भारी बारिश के बीच अलग-अलग घटनाओं में चेन्नई में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं चेन्नई एयरपोर्ट में भारी जलभराव के नज़ारे भी देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते कई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।

RELATED POSTS

View all

view all