DA Hike : कोल इंडिया के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में इतने फीसदी हुई बढ़ोतरी, आदेश जारी

Spread the love

 

रायपुर। DA Hike : कॉल इंडिया के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक गौतम बेनर्जी के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक नॉन एक्जीक्यूटिव कैडर के कर्मचारी वर्ग के वीडीए (वेरिएबल डियरनेस एलाउंस) को बढ़ाकर 16.9 फीसदी कर दिया गया है। कोल इंडिया के इस आदेश से एसईसीएल SECL के अंतर्गत कार्यरत 35 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा।

बता दें कि कोल इंडिया द्वारा जिन कर्मचारियों के वीडीए में बढ़ोतरी की गई है। उनमें सुपरवाइजर श्रेणी, क्लर्क, आपरेटर, माइनिंग सरदार और श्रमिक वर्ग शामिल है। उन्होंने बताया कि वीडीए में बढ़ोतरी का लाभ कोल इंडिया में कार्यरत 2 लाख कर्मियों को प्राप्त होगा। हरेक कर्मचारी की सैलरी में प्रति माह 2 से 3 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी।

DA Hike In Coal India workers 2024-order released


Spread the love