Dainik Panchang : 05 जुलाई का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Spread the love

Dainik Panchang
Dainik Panchang

रायपुर। Dainik Panchang : 05 जुलाई 2024 को आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 28:27 तक है, फिर इसके बाद प्रतिपदा तिथि लगेगी। इस तिथि परआर्द्रा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:57-12:52 मिनट तक है।

तिथिअमावस्या28:27 तक
नक्षत्रआर्द्रा 28:04 तक
प्रथम करणचतुष्पदा16:42 तक
द्वितीय करणनागा28:27 तक
पक्षकृष्ण
वारशुक्रवार
योगध्रुव27:44 तक
सूर्योदय05:32
सूर्यास्त19:18
चंद्रमामिथुन15:58 तक
राहुकाल10:42 − 12:25
विक्रमी संवत्2081
शक संवत1944
मासआषाढ़
शुभ मुहूर्तअभिजीत11:57 − 12:52

Spread the love