
22 जुलाई 2024 से सावन माह की शुरुआत हो रही है। सावन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस तिथि पर श्रावण नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11:59 − 12:54 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 07:22 -09:03 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मकर राशि में मौजूद रहेंगे।