Dalai Lama Will Come to CG : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आएंगे छत्तीसगढ़, CM भूपेश बघेल ने भेजा न्यौता, राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
July 2, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Dalai Lama Will Come to CG : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे। सिरपुर के गुरुग्राम में होने वाली वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में शामिल होने आमंत्रित किया गया है। CM भूपेश बघेल ने 6 से 9 सितंबर 2023 को होने वाले आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। वहीं सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पहुंचकर दलाई लामा से मुलाकात की।
Read More : CG News : CM बघेल आज अनेक शहरी योजनाओं के विस्तार का करेंगे शुभारंभ, रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
Dalai Lama Will Come to CG : जग्गी ने इस मुलाकात कर CM भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की ओर से छत्तीसढ़ आगमन का न्यौता दिया। तिब्बती धर्म गुरु को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। जग्गी ने बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज में स्थापित करने की सीएम की मंशा से उन्हें अवगत भी कराया।
साल 1935 में तिब्बत के गुरु दलाई लामा का जन्म हुआ। बताया जाता है कि जब वह महज 2 साल के हुए तब उन्हें पिछले दलाई लामा का पुनर्जन्म कहा गया। उन्हें 14वें दलाई लामा के रूप में पहचान मिली है। साल 1959 में तिब्बत पर चीन के कब्जे के बाद दलाई लामा वहां से भाग गए थे। इसके बाद से वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रह रहे हैं। दलाई लामा को साल 1989 में नोबेल पीस प्राइज से सम्मानित किया गया था।
RELATED POSTS
View all