रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की तिथि खत्म, 46 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
October 25, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ मे एकलौती विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर आजमा रहे है। जहां नामांकन के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन किया गया। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़ है। कांग्रेस लगातार इस सीट पर चुनाव में विफल होते आ रही है। अब युवा चेहरे पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस नया दांव खेल रही है। ऐसे में भाजपा पार्टी सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लोगों के बीच लाकर उन्हें के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि प्रत्याशी पूर्व महापौर सुनील सोनी को बनाया गया है। वे भी बृजमोहन अग्रवाल के साथ जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे है।
आज यानी 25 अक्टूबर को नामांकन भरने का अंतिम दिन था। जिसके बाद अब रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए है।
इन्होने भरा नामांकन
आज 25 अक्टूबर 2024 को भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम अडवानी, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से गोपीचंद साहू, भारतीय जनता पार्टी से सुनील कुमार सोनी, बहुजन मुक्ति पार्टी से कृष्णा चिंचखेड़े, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद मोहम्मद कुरैशी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार से बृजनारायण साहू, निर्दलीय आशीष पाण्डेय, नीरज दुबे, मो. शान अहमद, अब्दुल अजीम, चन्द्र प्रकाश कुर्रे, प्रकाश कुमार उरांव, अदनान शाहीद, संतोष वर्मा, जयंत अग्रवाल, रमीज अलमास, मोहम्मद वसीम रिजवी, मो. इरफान खान, सलमान खान, अब्दुल शौकत गनी, रूबीना अंजुम, दीन बंधु गुप्ता ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार के पास 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस लेने का मौका रहेगा।
RELATED POSTS
View all