रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया हैं। जिसमें एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर जिला की सिमरन शब्बा ने 99.50 प्रतिशत अंको के साथ पहला स्थान पाया है। सिमरन के पिता दर्जी का काम करते है और सिमरन इस बड़ी सफलता के साथ भविष्य में यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद सिमरन को काॅल कर पूरे बधाई दी। आपको बता सिमरन के पिता दर्जी का काम करते है। शुरू से ही मेधावी रही सिमरन के माता-पिता को उसके बेहतर परिणाम पर पूरा भरोसा था।
सिमरन शब्बा ने बताया कि वह रोजाना नियमित पढ़ाई और कड़ी मेहनत से उसने यह मुकाम हासिल किया है। वह रोजाना लगभग 7 घंटे की नियमित पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान परिजन और स्कूल के शिक्षकों का उसे पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिला। साथ ही हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम करते हुए मनोबल बढ़ाया है। उसने बताया कि आगे वह मैथ्स लेकर पढ़ाई करेगी और भविष्य में वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयार कर आईएएस अफसर बनना चाहती है।
Read More : CGBSE Result : छग बोर्ड की 10वीं-12वीं में बेटियों ने मारी बाजी, सिमरन शब्बा ने 10वीं तो 12वीं में महक अग्रवाल ने किया टॉप
इसी तरह महासमुंद जिले के सराईपाली की रहने वाली बेटी महक अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में 97.40 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया है। आपको बता दे कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी महक ने टॉप10 में अपनी जगह बनाई थी। महक अग्रवाल के पिता नवीन अग्रवाल फर्नीचर के व्यापारी हैं। वहीं मां पूजा अग्रवाल गृहणी हैं। अपने तीन भाई-बहन में महक अग्रवाल सबसे बड़ी हैं। 12वीं में पहला स्थाना हासिल करने पर कलेक्टर, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी व आस-पड़ोस के तमाम लोगों ने महक को बधाई देने उसके घर पहुंच रहे है।
महक अग्रवाल ने कहा बताया कि उसे टाॅप टेन में जगह मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन टॉप वन में आ गई। महक ने बताया कि बोर्ड एग्जाम से पहले ही उसकी तैयारी कम्पलीट हो गई थी। महक ने अपनी इस सफलता के लिए परिवार और स्कूल के टीचर्स को क्रेडिट दिया है। महक ने बताया कि घर में माता-पिता और स्कूल में शिक्षक हमेशा ही उसे मोटिवेट करते थे। महक ने बताया कि वह बैंकिंग सेक्टर में बेहतर करने का लक्ष्य के साथ अपना भविष्य बनाना चाहती है।