David Warner Retirement : क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर! डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान, जानें WTC में खेलेंगे या नहीं?
June 3, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। David Warner Retirement : ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय कर लिया है। इसकी जानकारी आईसीसी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। हालांकि अभी वो भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए नजर आए। दोनों टीम 7 जून को लंदन के ओवल में WTC का फाइनल मैच खेलेगी। वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे।
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।
Read More : CSK Player Retirement : फाइनल में तूफानी पारी खेलने वाले CSK खिलाड़ी ने लिया संन्यास, जाते-जाते बोले – यह एक कहानी का अंत
वार्नर ने क्या कहा ?
वार्नर ने कहा कि, “आपको रन बनाने होंगे। मैंने हमेशा कहा है कि (2024) टी20 विश्व कप शायद मेरा आखिरी मैच होगा। मैं शायद इसका श्रेय अपने और अपने परिवार को देता हूं।” इसके अलावा सलामी बल्लेबाज वॉनर्र इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि उनके टीम में शामिल किया जाने को लेकर संशय बना हुआ। 36 साल के वार्नर बीते कई समय फॉर्म में नहीं चल रहे है।
टेस्ट करियर
डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो, साल 2011 में उन्होंने टेस्ट में पर्दापण किया था। 103 टेस्ट क्रिकेट वो खेल चुके है। जिसमें 25 सेंचुरी और 34 हॉफ सेंचुरी ठोकी है। वॉर्नर ने टेस्ट मैच में 8158 रन बनाए हैं।
RELATED POSTS
View all