David Warner Retirement : क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखेंगे डेविड वार्नर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
June 25, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। David Warner Retirement : ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया हैं। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया बाहर हो चुकी है। अपने अंतिम टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ डेविड वार्नर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
Read More : IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह, रोहित बने प्लेयर ऑफ द मैच
डेविड वॉर्नर का शानदार करियर
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड ने 2009 में टी20 फॉर्मेट से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने 11 जनवरी 2009 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था. इसके बाद वॉर्नर ने 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. डेविड वॉर्नर ने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में अपना डेब्यू किया.
टेस्ट : 112 मैचों में 8786 रन बनाए (अर्धशतक 37 / शतक 26)
वनडे : 161 मैचों में 6932 रन बनाए (अर्धशतक 33 / शतक 22)
टी20 : 110 मैचों में 3277 रन बनाए (अर्धशतक 28 / शतक 1)
RELATED POSTS
View all