DC vs KKR : पंत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, जानिए प्लेइंग-11
April 29, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 47 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दिल्ली की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है, उन्हें कुमार कुशाग्र की जगह मौका दिया गया है। वहीं, रसिख डार सलाम को मुकेश कुमार की जगह मौका दिया गया है। वहीं, कोलकाता की टीम में मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ की वापसी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब: अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख डार सलाम, लिजाड विलियम्स, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिकी भुई, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।
RELATED POSTS
View all