नई दिल्ली। DC vs RR : आईपीएल 2024 का 56 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो का होने वाला हैं। दिल्ली को प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
Read More : DC vs KKR : पंत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, जानिए प्लेइंग-11
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आरआर ने 15 मुकाबले जीते हैं और 28 में से 13 मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं। इस सीजन एक मैच दोनों के बीच खेला जा चुका है, जिसमें राजस्थान ने बाजी मारी थी। ऐसे में दिल्ली की टीम बदला लेना चाहेगी।
संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI: संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, जोस बटलर, रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI: ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, खलील अहमद और लिजाड विलियम्स