रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में लाश मिलने से हड़ंकप मच गया। शुक्रवार को कचना तालाब में युवक की लाश मिली है। लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लोगों ने पुलिस को तालाब में तैरती लाश की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी मुताबिक, युवक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। ये मामला हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच के जुट गई है। खम्हारडीह थाना प्रभारी ने बताया कि अर्धनग्न अवस्था में लाश कचना तालाब में पाई गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक नहाने गया था। बॉडी को तालाब के बाहर निकाल लिया गया है. शिनाख्त की जा रही है. जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।