फार्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री में ब्लास्ट से हुई मौत, मुवावजा देने से फैक्ट्री कर रहा इनकार…
February 22, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। राजधानी रायपुर के सिलतरा इंडस्ट्रियल एरिया के कपसदा स्थित फार्च्यून मैटेलिक Factory में कल बुधवार दोपहर को अचानक ब्लास्ट हो गया. घटना के बाद भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी. घटना में मौके पर ही एक की मौत और दो घायल हो गये हैं. घायलों का उपचार एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है. जहां घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस जाँच में जूट गई है.
आपको बता दें कि घटना में मुजफरपुर निवासी 25 वर्षीय मिंटू 90 फीसदी तक झुलस गया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का रो रोकर बुराहाल हो रहा है. वही उत्तर प्रदेश निवासी रोहित राजपूत तथा बिहार निवासी अजय राय घायल हो गये हैं. घायलों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। बताया जा रहा तकनीकी गड़बड़ी तथा ज्यादा गरम होने से फर्निश ब्लास्ट हो गया. हालांकि घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मृतक के परिजन हुई घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन पर मुआवजा की राशि देने से इनकार करने का आरोप लगा रहे थे। वहीं Live खबर द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद मृतक के परिजनों को फैक्ट्री द्वारा 15 लाख का चेक दिया गया।
RELATED POSTS
View all