दुर्ग। Death On Frendship Day : फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए नदी किनारे गए युवाओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। युवाओं में से एक की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसकी लाश अगले दिन नदी किनारे तैरते हुए मिली। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए शिवनाथ नदी के जेवरसिरसा गया हुआ था। युवक का पैर फिसलने से मौत हो गई हैं।
पूरा मामला दुर्ग जिले के जेवरासिरसा चौकी क्षेत्र का हैं। जहां फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ विकास यादव शिवनाथ नदी के जेवरासिरसा एनीकेट गया हुआ था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई हैं।
Death On Frendship Day : घटना के बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कल शाम से तलाश में जुटी थी। आज सुबह शव नदी के किनारे मिला। हालांकि वीडियो का पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। युवक की पहचान भिलाई के कांट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला निवासी विकास यादव के रूप में हुई है।
Read More : Honey Singh Death Threat : जान से मरने की धमकी मिलने के बाद बढ़ाई गई हनी सिंह की सुरक्षा, डर के साये में परिवार, जानें क्या हैं पूरा मामला
Death On Frendship Day : युवक रविवार शाम 4 से 5 बजे के बीच अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप-डे मनाने जेवरा सिरसा खमरिया भाटा के शिवनाथ नदी के किनारे गया था सभी दोस्त घाट के किनारे बैठकर पार्टी और मस्ती कर रहे थे। तभी अचानक विकास का पैर फिसल गया और नदी के तेज बहाव में आ गया। लोगों ने उसे बचाने के लिए आवाज लगाई लेकिन देखते ही देखते वो तेज बहाव में गायब हो गया।
जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने युवक के बहने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची और एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे तक युवक की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा आज सुबह युवक का शव नदी किनारे पानी में तैरते हुए मिला। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के भेजवा दिया है।