बिलासपुर। इन दिनों लगातार बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कल दोपहर में आकाशीय बिजली के कहर से 6 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगो की मौत हो गई। वहीं कल शाम को ही बिलासपुर में भी बिजली की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। घटना बिलासपुर के सीपत क्षेत्र की है। जहां 26 वर्षीय गर्भवती अपने मायके हिंडाडीह आई हुई थी। सोमवार की शाम को बरामदे में बैठकर सब्जी काट रही थी। इसी दौरान उसके उपर बिजली गिर गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बिलासपुर में ही एक अन्य घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना फरहदा खार के खारंग नदी के पास की है। 60 वर्षीय बुजुर्ग मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान अचानक आंधी तूफान के साथ बिजली गिर गई। इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।