Death Threat : RIL के मालिक मुकेश अंबानी को मिली जान की धमकी, 20 करोड़ की मांगी फिरौती
October 28, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Death Threat : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुकेश अंबानी को धमकी भरा ईमेल आया है. जिसके 20 करोड़ रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. मामलें में अंबानी के सुरक्षा इंचार्ज ने FIR दर्ज करवाई है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने लिखा है कि अगर उसे 20 करोड़ रुपए नहीं मिले तो वो मुकेश अंबानी को मार देगा. ईमेल की लाइन कुछ इस तरह है कि, अगर तुमने 20 करोड़ रुपए नहीं दिए तो हम तुमको मार देंगे. हमारे पास बेस्ट शूटर्स हैं.
इस धमकी वाले मेल के आधार पर गामदेवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गई. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ सेक्शन 387, 506(2) के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
यह काम किसी शरारत की वजह से है या किसी योजना का हिस्सा है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने कहा कि बहुत जल्द ही इस मामले का राजफाश कर दिया जाएगा. जो लोग भी इसके पीछे जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
RELATED POSTS
View all