Death Threats : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा!
February 20, 2024 | by livekhabar24x7.com
भोपाल। Death Threats : अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात बदमाश ने पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कथावाचक के लिए सुरक्षा की मांग की है। लोकसभा सदस्य की ओर से लिखे गए पत्र का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब भी दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को गृह मंत्रालय से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि भोपाल पुलिस मुख्यालय से पंडित प्रदीप मिश्रा को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई है।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को अज्ञात न पत्र लिखकर बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। धमकी भरा पत्र मिलने की सूचना लगते ही श्रद्धालुओं में भी नाराजगी बनी हुई है।
RELATED POSTS
View all