बंद कमरे में मिली सड़ी-गली लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…
June 8, 2024 | by Nitesh Sharma

दुर्ग। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां कुम्हारी खारुन वैली के कमरे के अंदर दो भाईयों की सड़ी-गली लाश मिली है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर लोगों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक़ पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,जहां कुम्हारी खारुन वैली के कमरे के अन्दर दो सगे भाईयों की शव मिला है, जानकारी के मुताबिक कमरे के अंदर से तेज बदबू आ रही थी, जिसके बाद पड़ोसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read More : CG CRIME : वर्चस्व की लड़ाई में आदतन बदमाश ‘ब्रूसली’ का मर्डर, पार्टी में शराब पिलाकर वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक़ दोनों मृतक सगे भाई है, और उनके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। दोनों भाईयों की मौत कैसे हुई इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, फिरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने और पुलिस जांच के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
RELATED POSTS
View all