कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को बाहरी कहने पर दीपक बैज का करारा जवाब, बोले – राजस्थान से तो नहीं है कम से कम.
October 23, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 की तरह भाजपा लगातार अपने विरोधी दल के प्रत्याशी को बाहरी जताने में जुटे है। रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में भी अब यही नजारा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल कह रहे है उन्हें बहुत कम लोग जानते है। तो भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को बाहरी बताया था।
जिसपर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये राजस्थानी तो नहीं है, छत्तीसगढ़ का ही है न… छत्तीसगढ़ से कोई कहीं से भी हो सकता है, सरगुजा से हो सकता है, बस्तर से हो सकता है, पर राजस्थान से तो नहीं है कम से कम।
RELATED POSTS
View all