Live Khabar 24x7

Defamation Notice : छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हुआ हाई, भूपेश बघेल को अरुण सिसोदिया ने भेजा मानहानि का नोटिस

April 2, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Defamation Notice : सत्ता फिसलने के बाद कार्यकर्ताओं के लिए स्लीपर सेल शब्द इस्तमाल करना भूपेश बघेल की लोकसभा चुनाव तैयारियों में परेशानी खड़ी कर सकती है। पूर्व प्रदेश महासचिव संगठन, पीसीसी व AICC सदस्य अरुण सिसोदिया ने लेटर बम के बाद से भूपेश बघेल की खुलकर विरोध कर रहे है।

अब अरुण सिसोदिया ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयोग रायपुर में भी शिकायत की है।

अरुण सिसोदिया ने शिकायती पत्र में लिखा है कि भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल की उपाधि दी है जो की पूरी तरह से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। ठीक उसी तरह जिस तरह किसी को जातिगत गाली दी जाती है या उसे अपमानित करने के लिए कोई अपशब्द या असामाजिक शब्द कहा जाता है। इस तरह भूपेश बघेल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को स्लीपर से कहा है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

RELATED POSTS

View all

view all