Delhi : मनीष सिसोदिया को लगा एक और बड़ा झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने ख़ारिज की जमानत याचिका
May 30, 2023 | by livekhabar24x7.com
Delhi : आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं रही हैं। दरसल कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी। हाई कोर्ट ने CBI मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज की है।
सूत्रों की माने तो मनीष सिसोदिया इतने आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं। वे जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जांच की जा रही है। सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
RELATED POSTS
View all