नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने CBI गिरफ्तारी से जुड़ी जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टाल दी है। सीबीआई ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि उसने एक मामले में अपना जवाब दाखिल कर दिया है, जबकि दूसरे मामले में जवाब देने के लिए उसे और समय चाहिए। कोर्ट ने याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए सीबीआई को एक हफ्ते का अतिरिक्त समय भी दिया है।
Read More : Amit Shah CG Visit : आज छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यहां जानें दौरे का पूरा शेड्यूल…
5 सितंबर तक जेल में रहना होगा
दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद अब इस मामले की सुनवाई 6 सितंबर को होगी। सुनवाई से पहले CBI ने जमानत याचिका के खिलाफ जवाब दाखिल किया था और गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए समय मांगा था, जिसके चलते सुनवाई टल गई।