नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर राहत नहीं मिली हैं। केजरीवाल को अभी जेल में ही रहना होगा। क्योंकि सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। वहीं अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी 19 जून तक बढ़ा दी थी।
Read More : Arvind Kejriwal given Insulin : हाई हुआ केजरीवाल का शुगर लेवल, तिहाड़ जेल में पहली बार दी गई इंसुलिन
बता दे कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई निर्धारित तारीख के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आत्मसमर्पण कर दिया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज यानी बुधवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी।