नई दिल्ली। Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय ED ने आज दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में संजय सिंह को पेश किया था। सनजय सिंह की रिमांड अवधि 10 अक्टूबर यानी आज खत्म होने जा रही थी। अदालत ने केस की सुनवाई के बाद उन्हें रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट से 5 दिन के रिमांड की अपील की थी। हालांकि अलादत ने 13 अक्टूबर तक के लिए संजय सिंह को हिरसत में भेज दिया है।
इससे पहले अदालत में ईडी के वकील और संजय सिंह के वकीलों ने जबरदस्त दलीलें दीं। ईडी ने कोर्ट को बताया कि संजय सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैंं। साथ ही साथ ईडी ने यह भी कहा कि रिश्वत मांगने के सबूत हैं। अदालत को जानकारी दी गई कि फोन के डेटा को लेकर संजय सिंह ने ठीक से जवाब नहीं दिया है।
संजय सिंह की कस्टडी को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान AAP नेता की तरफ से भी कई बातें अदालत को बताई गई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप नेता ने अदालत से कहा कि ईडी उन्हें रात को साढ़े दस बजे बाहर लेकर जा रही थी। संजय सिंह ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए कहा, ‘अगर मेरा एनकाउंटर हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।’