Delhi Pollution : फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता, इन इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI
November 22, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोग पिछले एक महीने से जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। हालांकि, पिछले दो दिन से राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में हल्का सुधार देखने को मिला है, लेकिन इसके बाद भी एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 369 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं कुछ इलाके ऐसे है, जहां एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया है।
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह से कोहरा और स्मॉग छाया हुआ है। इसी बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने AQI के ताजा आकंडे जारी किए है। जिन इलाकों में एक्यूआई 400 से पार बना हुआ है। उनमें जहांगीरपुरी (424), बवाना (409), आनंद विहार (408), नेहरु नगर (408), शादीपुर (403), और मुंडका (401) शामिल है।
वहीं 400 से नीचे एक्यूआई दर्ज होने वाले इलाकों में रोहिणी (395), अया नगर (395), अशोक विहार (394), पंजाबी बाग (391), अलीपुर (386), नरेला (381), द्वारका सेक्टर-8 (378), प्रतापगंज (376), आरके पुरम (370) और IGI एयरपोर्ट (354) शामिल है। इसके अलावा सबसे बेहतर एक्यूआई लोधी रोड का बताया जा रहा है, जो केवल 260 दर्ज किया गया।
RELATED POSTS
View all
